News

भगवद्‌गीताके माध्यम से सिखाया जाएगा प्रबंध कौशल्य

 

अहमदाबाद : देश की सर्वोत्तम प्रबंध संस्था ‘इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट अहमदाबाद’ (आयआयम अहमदाबाद) में अब भगवद्‌गीता की प्रबंध कौशल्य  सिखाया जाएगा । इसके लिए आयआयएम अहमदाबादने ‘अंडरस्टँडिंग भगवद्‌गीता’ नाम का नया पाठ्यक्रम शुरु किया है । यह एक अभासी माध्यम का प्रमाणपत्र अभ्यासक्रम है जो विशेषत: वर्किंग प्रोफेशन्स के लिए तैय्यार किया गया है ।

आयआयएम अहमदाबादद्वारा दी गई  सूचना के अनुसार, इस पाठ्यक्रम का उद्देश  निरंतर व्यवसाय मॉडेल के लिए नैतिक प्रबंधन को बढावा देने के मार्ग सिखाना है । इसकेलिए भगवद्‌गीताके संदर्भ लिए जाएंगे । यह पाठ्यक्रम वर्किंग प्रोफेशन्स को सामने रखकर डिजाइन किया गया है । जिससे  निर्णय लेना, नेतृत्व, प्रेरणा, लक्ष्य निर्धारण,  मोलतौल  और संघठन निर्माण के गुण सिखाए जाएंगे ।  

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेनेके लिए न्यूनतम ५ साल के कार्य अनुभव रहना अनिवार्य है । आयआयएम अहमदाबादके वेबसाइटपर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख २९ नवंबर २०२१ है । इस पाठ्यक्रम के लिए आभासी तरीके से क्लास लिए जाएंगे । यह पाठ्यक्रम दो  सप्ताह का रहेगा । १३ से २२ दिसंबर २०२१ इस कालावधि में झूम के माध्यमसे कक्षाएं होंगी । हरएक सप्ताह में छह सत्र लिए जाएंगे ।  

Back to top button