सेवा सहयोग फाउंडेशन के अभ्यासकेंद्र में सिखनेवाले छात्राओं का दिवाली महोत्सव संपन्न
मुंबई, दि. ४ दिसंबर : सेवा सहयोग फाउंडेशन के प्रयास से मुंबई व उपनगर, ठाणे,नवी मुंबई , पालघर और रायगढ़ जिला के सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित दिवाली महोत्सव उत्साह के साथ संपन्न हुआ |इस दिवाली महोत्सव में विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के मनोरंजन के लिए खेल आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, नाटक, नृत्य आदि स्वयं तैयार करके प्रस्तुत किया |नवंबर महीने में ५६ जगहों पर यह दिवाली महोत्सव आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक विद्यार्थी और एक हजार से अधिक पालक सहभागी हुए थे |उनके साथ ही इस दिवाली महोत्सव में बस्ती के सम्मानित और रहिवाशी नागरिक भी सहभागी हुए | सेवा सहयोग फाउंडेशन के द्वारा मुंबई व उपनगर, ठाणे, नवी मुंबई , पालघर और रायगढ़ जिला के कई सेवा बस्ती में बस्ती के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण केंद्र चलाया जाता हैं |
इस तरह के ७८ शिक्षण केंद्र रहने से इस शिक्षण केंद्र में बस्ती में रहने वाले साधारण, गरीब परिवारों के विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने आते हैं |
सोमवार से शनिवार प्रत्येक दिन दो घंटे चलने वाले इस शिक्षण केंद्र में राष्ट्रभक्ति, प्रार्थना, संस्कार, नियम, संस्कार कक्षा इसी तरह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के शिक्षण में आने वाले समस्या का समाधान किया जाता हैं | इसके साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के उपक्रम चलाए जाते हैं | इस उपक्रम के अंतर्गत शिक्षा शिविर इसी तरह अन्य उत्सव भी सम्मिलित हैं |