हुंडाई, केएफसी, पिज्जा हट और डोमिनोज के कश्मीर पोस्ट पर, भारत में भडके लोग; विरोध के बाद पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी
कश्मीर के मसले पर भारत विरोधी और पाकिस्तानी नैरेटिव को फिर से आगे बढाने वाले ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडाई, केएफसी, पिज्जा हट और डोमिनोज जैसे इंटरनॅशनल ब्रांडों ने कश्मीर पर पाकिस्तान की गंदी सोच का समर्थन किया है । कश्मीर पर पाकिस्तान के गंदी सोच का समर्थन करने वाले इन इंटरनेशनल ब्रांड्स को लेकर भारत के लोग बेहद गुस्सा है । सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. इस बीच लगातार दो दिनों से भारतीय जनता का गुस्सा झेल रही कोरियाई ऑटोमोटिव हुंडई मोटर कंपनी ने मंगलवार को माफी मांग ली है और उसकी पाकिस्तान यूनिट के कश्मीर से जुड़े पोस्ट पर खेद व्यक्त किया है। कश्मीर की आजादी के समर्थन का पोस्ट सामने आने के बाद भारत में केएफसी का विरोध शुरू हो गया है । हालांकि केएफसी इंडिया ने ट्वीट करके इसके लिए माफी मांगी है.
हुंडाई ने ट्वीट किया, “हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया गतिविधि से भारत के लोगों को पहुंची ठेस के लिए गहरा खेद है।”
हुंडई मोटर ने ये भी कहा, ‘हुंडा की पहचान का इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए करने वालों के पीछे जिसका भी हाथ है हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियां फिर से न दोहराई जाएं।’
बता दें कि केएफसी जोकि एक रेस्टोरेंट चेन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में लिखा था “कश्मीर कश्मीरियों का है।”
इसी तरह पिज्जा हट ने भी अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैन्डल पर पोस्ट किया था, “कश्मीर एकजुटता दिवस पर हम आपके साथ खड़े हैं।”
केएफसी और पिज्जा हट दोनों ही एक क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन हैं अमेरिका की यम की सहायक कंपनियां हैं। विवाद बढ़त देखा केएफसी ने ट्वीट कर माफी मांगी और लिखा, “हम देश के बाहर कुछ केएफसी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित एक पोस्ट के लिए क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं, और सभी भारतीयों की सेवा करने के लिए दृढ़ हीन।”
इसके बाद पिज्जा हट ने भी सफाई में कहा, “हम सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट की निंदा करते हैं और इसका समर्थन नहीं करते हैं। हम अपने सभी भाइयों और बहनों की गर्व के साथ सेवा करने के लिए दृढ़ हैं।”