News

आयुर्वेद से केन्या के पूर्व पीएम की बेटी की आंखों की लौटी ज्योति

कोच्चि। भारत की धरती पर पाए जाने वाली जड़ी-बूटियों और औषधीय पेड़-पौधों से पुरी दुनिया अचंभित होती आ रही है। कुछ इसी प्रकार का अनुभव केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा को भी हुआ है ।  केरल के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज से उनकी बेटी की आंखों की ज्योति लौट आई है। ओडिंगा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उस अस्पताल की शाखा केन्या में खोलने का अनुरोध किया है, ताकि वहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

ओडिंगा ने अपनी बेटी की आंखों की ज्योति लौटाने के लिए श्रीधरीयम आयुर्वेदिक नेत्र अस्पताल और अनुसंधान केंद्र को धन्यवाद दिया है। ओडिंगा की बेटी रोजमेरी को 2017 में ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला था। उनकी नैरोबी में सर्जरी हुई थी। लेकिन आपरेशन के बाद उनकी आंखों की ज्योति चली गई। इसके बाद वे रोजमेरी को साथ लेकर इलाज के लिए भारत आए। आयुर्वेदिक इलाज से रोजमेरी की आंखों में ज्योति लौट आई।

आयुर्वेदिक और प्राकृतिक पद्धतियों से देश में हो रहे उपचार को अफ्रीकी देश भी अपनाना चाहते हैं। अफ्रीकी गरीब देश आयुर्वेद को उपचार पद्धति के रूप में अपने देश में प्रसार करना चाहते हैं। इसलिए रैला ओडिंगा ने आयुर्वेद को केन्या में बेहतर ढंग से प्रसारित करवाने के लिए इच्छा जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इसके लिए सहयोग मांगे हैं।

Back to top button