राजस्थान : अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चलाया गया बुलडोजर
अलवर : राजस्थान में अलवर के राजगढ़ मंदिरों पर बुलडोजर चलाए गए है. बुलडोजर चलाने के दौरान जेसीबी से भगवान की मूर्तियां भी खंडित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 300 साल पुराने शिवलिंग को ड्रील मशीन से तोड़ा गया है. लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिर तोड़े गए हैं.
बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान राजगढ़ में अतिक्रमण और मास्टर प्लान की आड़ में 250 से भी ज्यादा साल पुराने मंदिरों को तोड़ने, मंदिरों के गुंबदों को गिराने, मूर्तियों, शिवालयों को जूते-चप्पलों से अपमानित करने, खंडित करने, दंगा करवाने की साजिश, धार्मिक भावना भड़काने की साजिश की नामजद रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज करवाई गई.
राष्ट्रीय संयोजक ब्रजभूमि कल्याण परिषद डॉक्टर पंकज ने सरकार पर चार मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर मास्टर प्लान भी था तो स्थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए. हिंदुओं के धर्म स्थलों को वापस प्रतिष्ठा दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात भी उन्होंने की. पंकज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन व्यापारियों से सरकार की मदद की उनकी दुकानों को भी बुलडोजर ने तोड़ दिया. उन सबको मुआवजा मिले इसके लिए संघर्ष किया जाएगा.