फिल्म के इतर भी असभ्यता ही क्यों बेचते हैं ये सेलेब्स ?
राजेश झा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला फिल्मों की हीरोइन मिमी ने रणवीर के फोटोशूट को लेकर ट्वीट किया और लिखा ” रणवीर सिंह के ताजा फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है और ज्यादातर कमेंट्स फायर(आग वाला इमोजी) हैं। बस सोच रही हूं कि अगर इसमें कोई महिला होती क्या तब भी ऐसी ही तारीफ होती?” उनके इस वक्तव्य का इतना ही मतलब निकलता है कि – ” पब्लिसिटी से हम चूक गए , हाय हम नंगे क्यों न हुए !’
आमिर खान भी अपनी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर में न्यूड नजर आए थे। सुपर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने १९९० के दशक में ही एक फोटोशूट के लिए अपने सारे कपड़े उतार दिए थे। साल १९५५ में मिलिंद सोमन ने एक विज्ञापन के लिए फीमेल मॉडल के लिए साथ नेकेड फोटोशूट करवाया था। वहीं अपने ५५ वें बर्थडे पर भी मिलिंद ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिस में वह एक बीच पर न्यूड रनिंग करते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के चलते मिलिंद विवादों में भी आ गए थे और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।
अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस पूजा बेदी भी बिना कपड़ों के फोटोशूट करवा चुकी हैं। पूजा बेदी ने ९० के दशक में कंडोम के एक विज्ञापन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। हालांकि रिलीज के कुछ वक्त बाद ही उस कंडोम के विज्ञापन को भारत में बैन कर दिया गया था। फिल्म कामसूत्र 3डी में शर्लिन के कई टॉपलेस और न्यूड सीन्स शूट किए गए थे। वहीं फिल्म के शूटिंग सेट पर बिना कपड़ों के कॉफी पीते हुए उनकी तस्वीर सुर्खियों में छा गई थी। इसके अलावा शर्लिन प्लेबॉय मैग्जीन के लिए भी बिना कपड़ों के फोटोशूट करवा चुकी हैं।
साउथ फिल्मों के सुरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘लाइगर’ के पोस्टर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। दरअसल इस पोस्टर में एक्टर विजय देवरकोंडा बिना कपड़ों के नजर आए थे। फोटो में विजय के पास सिर्फ एक गुलाब के फूलों का गुलदस्ता था। विजय देवरकोंडा का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस पोस्टर के चलते विजय लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे।
(कल भी जारी)