ब्रह्मांड की पहली रंगीन छवि आई सामने;
दुनिया के सबसे बड़े व शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन ‘जेम्स वेब टेलीस्कोप’ द्वारा ली गई ब्रह्मांड की पहली तस्वीर जारी हुई है।
अब तक देखे गए ब्रह्मांड की उच्चतम-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर को राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा के प्रशासक बिल नेल्सन की मौजूदगी में जारी किया। नासा का कहना है कि यह ब्रह्मांड की अब तक की सबसे दूरस्थ, सबसे विस्तृत तस्वीर है जिसमें ऐसी आकाशगंगा भी दिख रही हैं। इनके प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में अरबों वर्ष लगते हैं।
बाइडन ने कहा, ये तस्वीरें दुनिया को बताएंगी कि अमेरिका बड़े काम कर सकता है और कुछ भी हमारी क्षमताओं से बाहर नहीं है। इनसे ब्रह्मांड को देखने का तरीका बदलेगा। इस दौरान नेल्सन ने कहा, यह तस्वीर 4.6 अरब साल पुराने तारा समूह एसएमएसीएस 0723 की है। तारों के इस समूह का कुल भार गुरुत्वाकर्षण लेंस की तरह काम करता है और इसके पीछे मौजूद आकाशगंगाओं से आ रहे प्रकाश को फैला देता है।
जेम्स वेब टेलीस्कोप 9 अरब डॉलर से बना है और यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है। इस टेलीस्कोप को बनाया ही हमारी आकाशगंगा के बाहर फैले असीमित ब्रह्मांड में झांकने के मकसद से गया है। जेम्स वेब को नॉर्थरोब ग्रुमैन कॉर्प नामक कंपनी ने बनाया है जो एयरोस्पेस उपकरण बनाती है।
जेम्स वेब ने 30 साल पुराने हबल टेलीस्कोप की जगह ली है और अपने पूर्ववर्ती से यह लगभग 100 गुना ज्यादा ताकतवर है। इसके प्रकाश सोखने वाली क्षमता कहीं ज्यादा व्यापक है। इस कारण यह ज्यादा दूर स्थित चीजों को भी देख पाता है।